जबलपुर: जब नहीं विकास, तो क्यों है वोटों की आस, चुनाव का बहिष्कार कर चस्पा किए पोस्टर

जबलपुर: जब नहीं विकास, तो क्यों है वोटों की आस, चुनाव का बहिष्कार कर चस्पा किए पोस्टर

जबलपुर। नगर निगम चुनाव के समय पार्षद और महापौर के लिए खड़े हुए नेताओं के सामने समस्यायें कहीं से भी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कहीं उन्हें बागी चेहरा देखने को मिल रहा है तो कहीं जनता की खरी-खरी सुननी पड़ रही है। इसी के चलते विवेकानंद वार्ड में रहने वाले लोगों ने अपने घर के बाहर पोस्टर टांग दिए हैं। जिसमें लिखा है कि रोड और नाली नहीं तो वोट नहीं। वार्ड में रहने वाले लोगों का यह रूख देखकर अब नेताओं में हलचल मच गई है। ऐसे में अब कोई भी नेता वहां रहने वाली जनता के सामने जाने से कतराने लगा है। लोगों का कहना है कि कई मर्तबा पार्षद और विधायक से अपनी समस्या बता चुके हैं पर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया। यही कारण है कि अब विवेकानंद वार्ड में रहने वाले सभी रहवासियों ने एकमत होकर निश्चय किया है कि जब तक वार्ड में सड़क-नाली की सुविधा नहीं होती तब तक किसी भी नेता को वोट नहीं दिया जाएगा। शहर के अधिकांश वार्डो में जागरुक मतदाता मूलभूत सुविधाओं के लिये तरस रहे हैं और जनसंपर्क पर घर आ रहे प्रत्याशियों का चेहरा तक नहीं देख रहे।

घरों में घुसता है नाले का पानी
वार्ड में रहने वाले नागरिकों ने बताया कि थोड़ी सी बारिश में सड़कों में पानी भर जाता है। सड़क का गंदा पानी और कीचड़ घर के अंदर तक आ जाता है। स्थानीय पार्षद से बीते कई सालों से सड़क और नाली की मांग की जा रही है। लेकिन जो भी नेता पार्षद वोट के लिए आता था सिर्फ वह आश्वासन देता था। इसलिए यहां पर रहने वालों ने आगामी समय में होंगे वाले नगर निगम चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही है। ऐसे ही हाल कई वार्डो के हैं और आजकल में बारिश कई वार्डो में ऐसे पोस्टर दिखाई देंगे।

administrator, bbp_keymaster

Related Articles