जबलपुर, डेस्क। एसडीएम सिहोरा आशीष पाण्डे ने मानवीयता की मिसाल पेश करते हुये उस वृद्ध दंपत्ति को अपने घर का बना खाना खिलाया जो बेटे-बहू की प्रताड़ना की वजह से तीन दिन से भूखे थे। एसडीएम आशीष पाण्डे ने बताया कि ग्राम टिकुरी तहसील मझौली निवासी वृद्ध दंपत्ति बाबूलाल काछी एवं टन्टूबाई काछी जमीन जायदाद को लेकर बुधवार को बेटे-बहू की मारपीट से तंग आकर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय सिहोरा पहुंचे थे। करीब 90 वर्ष के आसपास की उम्र के इन बुजुर्गों ने अपनी शिकायत प्रस्तुत करने हुये बताया कि बेटा-बहु आये दिन जमीन जायदाद को लेकर उनके साथ मारपीट करते है और गाली गलौचकर जान से मारने की धमकी भी देते हैं। एसडीएम सिहोरा ने बताया कि बुजुर्ग दंपत्ति ने अपनी शिकायत में बताया कि बेटे-बहू द्वारा दी जा रही जान से मारने की धमकी और मारपीट की शिकायत इन्द्राना पुलिस चौकी में भी की है।