जबलपुर, प्रतिनिधी। मध्यप्रदेश में जिला जबलपुर के तहसील मझौली में एक छोटे से गांव पड़रिया के ”माउंटेनमैन” के नाम से प्रसिद्ध अंकित सेन, 15 अगस्त को यूरोप महाद्वीप के सबसे उंचे माउंटेन में जाकर देश का राष्ट्रीय ध्वज लहराएंगे। अंकित सेन जो की 26 जनवरी को अफ्रीका के सबसे ऊंचे शिखर माउंट किलिमंजारो के स्टेला पॉइंट में जाकर 350 फीट लंबा देश का राष्ट्रीय ध्वज लहरा चुके हैं।
अंकित का सपना है दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह करना। अंकित एक मजदूर के बेटे हैं। उनके पिता की 6 हजार रूपये मासिक आय हैं।उसके बावजूद अंकित का हौसला बुलंद है, और वह अपने हर सपने को धीरे-धीरे पूरा कर रहे हैं।

