जबलपुर। विश्व तंबाखू निषेध दिवस पर आज 31 मई को इंडियन डेंटल असोसिएशन (आईडीए) जबलपुर के तत्वावधान में शहर के दन्त चिकित्सकों ने समाज में जागरूकता पैदा करने की अनूठी पहल करते हुए साइकिल रैली निकाली ।
साइकिल रैली का शुभारंभ सीएमएचओ डॉ.रत्नेश कुररिया एवं वरिष्ठ दंत विशेषज्ञ डॉ. राजेश धीरावाणी ने राइट टाउन स्टेडियम में हरी झंडी दिखा कर किया। आईडीए जबलपुर के सचिव डॉ. निष्कर्ष जायसवाल ने बताया कि रैली में शामिल हुये सभी दंत चिकित्सक तंबाकू, गुटखा, सुपारी, सिगरेट एवं उससे बने पदार्थो का विरोध दर्शाते हुए बैनर और पैंपलेट लेकर राइट टाउन स्टेडियम, तीन पत्ती चौराहा, मालवीय चौक, लार्डगंज, बड़ा फुहारा होते हुए विक्टोरिया अस्पताल पहुँचे।
जबलपुर एंटी टोबेको नोडल अधिकारी डॉ. संजय छत्तानी ने बताया की विश्व तंबाखू निषेध दिवस पर तंबाखू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों से आम नागरिकों को सचेत करने निकाली गई इस रैली का समापन विक्टोरिया अस्पताल प्रांगण में हुआ। जहाँ हितकारिणी डेंटल कॉलेज एवं हितकारिणी नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने डॉ. हिमाषा दरयानी के निर्देशन में तंबाकू के दुष्परिणामों को दर्शाते हुये एक विशेष नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। इसके साथ ही एक प्रचार-प्रसार रथ के माध्यम से तम्बाकू से होने वाले दुष्परिणामों तथा कोटपा एक्ट की विभिन्न धाराओं को प्रदर्शित किया गया।
आईडीए जबलपुर के अध्यक्ष डॉ. यशीश अरोरा और हितकारिणी डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के डीन डॉ. रोहित मिश्र ने मुख्य अतिथि सहित सभी अधिकारियों एवं वरिष्ठ चिकित्सकों डीएचओ डॉ. डीजे मोहंती, डॉ. धीरज धवंडे, जिला मीडिया अधिकारी अजय कुरील, डॉ. वीएस कोहली, डॉ. वाईसी चाऊ, डॉ. जीडी अवधिया, डॉ. मरकाम, डॉ. दीपक साहू सहित उपस्थित सभी लोगों का आभार माना।