साईडलुक, जबलपुर। शहर के एक निजी व ख्यातिलब्ध स्कूल परिसर के टॉयलेट में स्कूल संचालकों द्वारा क्लोज सर्किट कैमरे लगाने का मामला सामने आया है, इस स्कूल में छात्राएं भी पढ़ती है। कैमरे लगाये जाने के विरोध में स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों ने मप्र छात्र संघ के साथ मिलकर इसका विरोध किया और स्कूल संचालकों के खिलाफ नारेबाजी और हंगामा कर कार्यवाही हेतु कलेक्टर, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण के नाम से लिखित शिकायत भी सौपी।
मप्र मानव अधिकार आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी फरजाना मिर्जा ने बताया कि समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार के आधार पर मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग की मुख्य पीठ भोपाल में प्रकरण पर सुनवाई करते हुए, सदस्य राजीव कुमार टण्डन की एकलपीठ ने गम्भीर व मानव अधिकारों के हनन का मामला मानकर, पुलिस अधीक्षक एवं जिला शिक्षा अधिकारी, से मामले की जांच कराकर, की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।