डिंडौरी, राठौर रामसहाय मर्दन| विगत दिनांक 15.02.2025 को ग्राम देवरा में मृतक चन्द्र प्रकाश वनवासी की शव प्राप्त होने पर सूचना पर कोतवाली डिण्डौरी थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नगपुरे द्वारा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर सूचना की तस्दीक की गयी, जो सिद्ध बाबा के पास ग्राम देवरा में मृतक चंद्रप्रकाश वनवासी का शव रक्त रंजित हालत में पाये जाने पर फरियादी वीरेंद्र बनवासी पिता स्वः शमनू लाल बनवासी उम्र 3 साल निवासी ग्राम देवरा द्वारा अज्ञात व्यक्ति के द्वारा धारदार हथियार से हमला कर चंद्रप्रकाश बनवासी की मृत्यु कारित करने एवं साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से घटना में प्रयुक्त हथियार छुपाने की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूध्द अपराध धारा 103(1), 238 BNS का कायम किया जाकर, मृतक चन्द्र प्रकाश वनवासी के शव का पीएम जिला अस्पताल डिण्डौरी से कराया गया।
ग्राम देवरा मे हुये इस अंधे हत्याकांड का खुलासा करने हेतु पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी श्रीमति वाहिनी सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी जगनाथ मरकाम के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी डिण्डौरी के.के.त्रिपाठी के निर्देशन मे अज्ञात आरोपीगण की पता तलाश हेतु पुलिस टीम गठित की गयी, जो कोतवाली डिण्डौरी प्रभारी निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नगपुरे के नेतृत्व मे कोतवाली डिण्डौरी पुलिस द्वारा लगातार संदेहियो से पूछताछ की जाकर घटनास्थल एवं आसपास से पाये गये परिस्थतिजन्य साक्ष्य संकलित कर संदेही शिवम बर्मन पिता श्याम सुंदर वर्मन उम्र 21 साल निवासी पीपलटोला ग्राम देवरा एवं 01 बाल अपचारी को अभिरक्षा में लेकर परिजनो की उपस्थिति मे पूछताछ की गयी, जिनके द्वारा घटना घटित करना स्वीकार किया गया, पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त एवं बाल अपचारी की निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार (01 लोहे का फरसा, लोहे का राड) जप्त किया जाकर अपराध कायमी के 24 घंटे के अंदर इस अंधे हत्याकांड का खुलासा किया गया है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका…
थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नगपुरे, उनि संजय धुर्वे, सउनि बिपिन चंद्र जोशी, सउनि मनमोहन सिंह, सउनि राकेश यादव, सउनि अखिलेश श्रीवास, प्रआर 146 सलीम खान, प्रआर 30 चंद्रभान सिंह, प्रआर 144 कोदूराम जोगी, आरक्षक 211 सतेंद्र डहेरिया, आरक्षक 318 देवेंद्र पटले, आरक्षक 303 सुनील मरावी, आरक्षक 350 नीलेश साहू, आरक्षक 167 अजय यादव, आरक्षक 358 अवशीष पटेल, आरक्षक 330 हेमंत झारिया, चालक आरक्षक मनोज कुंजाम, सायबर सेल डिण्डौरी से प्रआर मुकेश प्रधान, आरक्षक जगदीश की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।