डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। थाना शहपुरा जिला डिण्डौरी के अप.क.400/2016 धारा 363 ता.हि. के अपहूर्ता बालिका कु.महतीबाई पिता वीरनसिंह मरावी उम्र 14 साल निवास—ग्राम कुडदर थाना शहपुरा जिला डिण्डौरी की पता तलाश हेतु भरसक प्रयास किये गये परन्तु आज दिनाँक तक पता नहीं चल सका है। इसलिये प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये मैं संजय सिंह (भा.पु.से) पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी अपहर्ता बालिका की तलाश पतारसी हेतु पुलिस रेग्युलेशन के पैरा के 80 (अ) में निहित प्रावधानों के अनुसार पतासाजी (सूचना) करने के लिये रूपये 5000/-रू (पाँच हजार रू) नगद ईनाम की उद्घोषणा जारी किया जा रहा है। यदि कोई भी व्यक्ति प्रकरण सदर में अपहूर्ता बालिका के संबंध में सार्थक सूचना देगा, जिससे दस्तयाब हो सके। उसे उक्त पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया जायेगा, यदि वह चाहेगा तब उसका नाम गोपनीय रखा जायेगा। सूचना की सत्यता एवं पुरुस्कार वितरण का अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक जिला डिण्डौरी का होगा।