◆ सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी माँ को किया गिरफ्तार:-
डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। विगत दिनों सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत सोमवार की सुबह एक मासूम का शव मिलने का मामला सामने आया था कि लगभग 6 माह का मासूम बच्चे का शव केवलारी घाट के पास मिलने के बाद से दिन भर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा। वहीं मृत बच्चे की पहचान में जुटी पुलिस अनुसार मृतक बच्चा वार्ड क्रमांक 6 खनूजा कॉलोनी, डिंडौरी निवासी ज्योति का था जो रविवार की शाम से गुम था।
◆ सिटी कोतवाली पुलिस ने केवलारी घाट में मिले मृत मासूम बच्चे की मौत का किया खुलासा:-
मिली जानकारी के रविवार की शाम को माँ ने आपने 6 माह के बच्चे की हत्या कर शव नर्मदा नदी में बहाया था। पुलिस द्वारा सबूतों के आधार पर की गई पूछताछ में हत्यारी माँ ने अपना गुनाह कबूल लिया है। बताया गया है कि ज्योति अपने 6 माह के पुत्र रेवांचल के साथ खनूजा कॉलोनी में अपने माता—पिता के घर पर रहती थी, रविवार की शाम गुस्से में ज्योति ने रेवांचल के सिर पर चीप पटक दी थी, इस दौरान घर पर कोई नहीं था। रेवांचल को ज्योति ने थैले में रखा और नर्मदा पहुंचकर पानी मे बहा दिया। जिसके बाद सोमवार की सुबह रेवांचल की लाश केवलारी घाट पर बरामद हुई थी। शव की पहचान रेवांचल के रूप में होने के बाद पुलिस ने तफ्तीश शुरू की थी और PM रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला कायम किया था। विवेचना के दौरान प्राप्त सबूत और घटनाक्रम की बुनियाद पर पुलिस ने ज्योति के विरुद्ध धारा 302 और 201 के तहत मामला कायम कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ज्योति की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चीप को पुलिस ने वारदात स्थल से जप्त कर लिया है।