डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। पौधारोपण आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सामुदायिक परिसर आयुष विभाग के परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे का पौधा रोपण किया गया एवं अपने प्रकृति को अपने सनातन परंपरा को वैदिक परंपरा को गुरु सत्ता ऋषि सत्ता को नमन करते हुए सभी को गुरु मानते हुए इस महापर्व को इस उत्सव को पौधारोपण एवं स्वच्छता अभियान करके इस उत्सव को मनाया गया एवं यह संकल्प लिया गया कि हम स्वदेशी का व्रत ले एवं आयुर्वेद और प्रकृति को बचाने के लिए नियमित वृक्षारोपण करें साथ ही सामुदायिक परिसर या मंदिर परिसर स्कूल भवन सभी पर बिना किसी अपेक्षा के स्वच्छता अभियान कर स्वच्छ बनाए रखेंगे इस अवसर पर योग शिक्षक ब्रज बिहारी साहू अनुपमा परस्ते शोभाराम ठाकुर दिव्या मुरारी लाल नंदा अनिल साहू देवी टेमरे उपस्थित रहे।