डिंडौरी:- ग्राम अलौनी के घर में अचानक आग लग जाने से घर सहित पूरा गृहस्थी का सामान जलकर हुआ खाक

डिंडौरी:- ग्राम अलौनी के घर में  अचानक आग लग जाने से घर सहित पूरा गृहस्थी का सामान जलकर हुआ खाक

◆ जनपद पंचायत अमरपुर के ग्राम पंचायत अलौनी का मामला:-

(रामसहाय मर्दन) डिंडौरी | जिले के जनपद पंचायत अमरपुर के ग्राम पंचायत अलौनी ग्राम अलौनी निवासी सुखसेन बैगा के घर में अचानक आग लग जाने से घर सहित पूरा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया बताया गया कि सुकसेन अपनी पत्नी के साथ जंगल मे खाने के लिये भाजी तोड़ने गया था |

घटना लगभग सुबह 6:30 बजे की बतायी जा रही है|

जानकारी के अनुसार पीड़ित के घर पर उसके तीन लड़की एवं लड़का था जो सो रहे थे |आग लगते ही आसपड़ोस के लोग दौड़े और तत्काल बच्चों को बाहर निकाला और फायर ब्रिगेड को सूचना दी | फायर ब्रिगेड जब तक डिंडोरी से ग्राम अलौनी पहुंचता तब तक पूरा घर जल कर ख़ाक ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाया गया लेकिन घर का एक भी सामान नहीं बच पाया सब कुछ जलकर खाक हो गया| अलोनी के पूर्व सरपंच एवं भाजपा मंडल महामंत्री गजेंद्र ठाकुर द्वारा पीड़ित परिवार को तत्काल मौके पर पहुंचकर 25 किलो चावल 25 किलो गेहूं कपड़े तथा कुछ आर्थिक मदद की गई l अभी तक ग्राम पंचायत अलोनी एवं जनपद स्तर से बैगा परिवार को कुछ भी सहयोग नहीं मिल पाया है बताया जाता है कि बैगा परिवार घर जल जाने से पूरी तरह बेघर हो चुका है l

administrator, bbp_keymaster

Related Articles