समनापुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरिया के ग्राम रंनगांव का मामलाः-
डिंडौरी, रामसहाय मर्दन। जिले के समनापुर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों में मनमाने तरीके से अनियमितता और अनुपयोगी कार्य कराके जहां सरकारी बजट को चूना लगाया जा रहा है, वहीं पंचायत प्रतिनिधि हर काम में कमाई के चक्कर में कायदे कानून ताक पर रखकर कायदे कानून के पालन से बेपरवाह हैं। उन्हें न जांच की चिंता है, न अधिकारियों का डर है।
Contents
समनापुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरिया के ग्राम रंनगांव का मामलाः-डिंडौरी, रामसहाय मर्दन। जिले के समनापुर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों में मनमाने तरीके से अनियमितता और अनुपयोगी कार्य कराके जहां सरकारी बजट को चूना लगाया जा रहा है, वहीं पंचायत प्रतिनिधि हर काम में कमाई के चक्कर में कायदे कानून ताक पर रखकर कायदे कानून के पालन से बेपरवाह हैं। उन्हें न जांच की चिंता है, न अधिकारियों का डर है।दरअसल जिले के समनापुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत पिपरिया में उपयंत्री सौरभ महतो, सरंपच अगंद सिहं बनवासी, सचिव नारायण बघेल और रोजगार सहायक के द्वारा सांठगाठ कर पंचायत में बेलगाम राज चलाया जा रहा है।गौरतलब यह है कि ग्राम पंचायत पिपरिय के ग्राम रंनगाव में जमुनाही नाला में ग्राम पंचायत के लगभग 14 लाख रू. की लागत से स्टाप डैम का निर्माण कराया जा रहा है। जहां जिम्मेदारों के माफदंड को दरकिनार धूल युक्त गिट्टी से गुणवत्ताविहीन किया जा रहा निर्माण है। स्टाप डैम निर्माण कार्य के उपयोग सामग्री कंक्रीट माफदंड को दरकिनार कर तैयार किया जा रहा है। साथ ही जिम्मेदारों के द्वारा धूल युक्त गिट्टी की बिना मिट्टी साफ कराए ही वेस और साइड वाॅल की ढालाई कराई जा रहा है। जिसे देखकर लगता है कि उपयंत्री, सरंपच, सचिव और रोजगार सहायक को मनमानी करने की खुली छूट मिल गई है। जबिक कोई कंक्रीट निर्माण कार्य में एक निर्धारित भाग को पूरा करके ही दूसरे भाग में काम शुरू किया जाता है लेकिन उक्त स्टाप डैम निर्माण में मापदंडों दरकिनार कर उपयंत्री के निर्माण कराया जा रहा है। जिससे लाखों रू.की लागत से बन रहे स्टॉप डैम भविष्य में कुछ सालों में क्षतिग्रस्त होकर अनुपयोगी साबित होगी।बिना सूचना पटल लगाए ही चल रहा लाखों रू. का स्टाप डैम निर्माण कार्य….ग्राम पंचायत पिपरिया ग्राम रंनगांव के जमुनाही नाला में लाखों रू. की लागत से स्टाप डैम निर्माण कार्य काराया जा रहा है। जहां जिम्मेदारों के द्वारा निर्माण स्थल में सूचना पटल लगाना उचित ही नहीं समझा। जबकि कोई भी निर्माण कार्य प्रारंभ कराने से पहले निर्माण स्थल में सूचना पटल पर संबंधित निर्माण कार्य की जानकारी लिखना अनिवार्य है। किंतु जिम्मेदारों के द्वारा शासन के दिशा-निर्देशों की पूरी तरह से धज्जियां उड़ाई जा रही रहे है। निर्माण स्थल में सूचना पटल नहीं होने के कारण ग्राम के आमजनों समेत अन्य लोंगो को उक्त स्टाप डैम की लागत एवं मद समेत अन्य जानकारी नहीं मिल पा रही है। अखिर क्या कारण के उपयंत्री समेत ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों के द्वारा जानकारी छुपाया जा रहा है।उपयंत्री, सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक के विरूध्द कार्रवाई की दरकार….समनापुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत पिपरिया में कार्यरत उपयंत्री, सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक के द्वारा निर्माण कार्यों में खुले आम अनियमितताएं बरते हुए भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इनके द्वारा तमाम प्रकार के निर्माण कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है,किंतु विभागीय अधिकारियों के द्वारा सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक के द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों की निष्पक्ष तरीके से जांच नहीं की जाती और न ही कार्रवाई की जा रही है। ग्राम पंचायत के जिम्मेंदारों के विरूध्द कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण भष्टाचारियों हौसलें ओर भी बुलंद हो रहे है।इनका कहना है “उक्त स्टाप डैम निर्माण कार्य में सूचना पटल लगाने का निर्देश दे दिया गया है, और धूल उक्त गिट्टी को साथ हटाने को निर्देशित किया गया है जो भी गड़बड़ी होगी सुधार किया जाएगा।सौरभ महतो, उपयंत्री, जनपद पंचायत समनापुर।उक्त स्टाप डैम में निर्माण स्थल सूचना पटल नहीं गया है उसे लगवाया जाएगा, मैं ग्राम से बाहर हूं यदि गिट्टी धूल युक्त है तो अलग करा दिया जाएगा।अंगद सिंह बनवासी, सरपंच ग्राम पंचायत पिपरिया।