डिंडौरी| विकासखण्ड अमरपुर के ग्राम पंचायत रमपुरी के नर्मदा तट में सरपंच शांति धूमकेती के पहल से पहली बार धूमधाम नर्मदा जन्मोत्सव मनाया गया। जहां ग्रामीणों सहित सरपंच ने अपनी श्रद्धा भक्ति से मां नर्मदा के प्रति लगन से पहली बार विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। वही मां नर्मदा के पूजन और भंडारा कार्यक्रम में जनपद पंचायत अमरपुर के सीईओ आधार सिंह कुशराम शामिल हुए जिन्होंने सरपंच शांति धूमकेती के मां नर्मदा के प्रति श्रद्धा भाव को देख कर खुश जाहिर की साथ ही अमरपुर नर्मदा मंदिर से रमपुरी नर्मदा घाट तक विशाल चुनरी रैली निकाली गई जिसका रमपुरी नर्मदा घाट में भव्य स्वागत सरपंच शांति धूमकेती,जनपद सदस्य कृष्ण कुमारी बरौतिया, जनपद पंचायत सीईओ आधार सिंह कुशराम, सहायक सचिव अखलेश मिश्रा, समाज सेवी सम्मर सिंह धूमकेती, उपसरपंच सेम सिंह एवम समस्त ग्रामीणों के द्वारा किया गया। विशाल भंडारे में रहे सहयोगी, शिवराम मरावी, सीतासरन सैयाम, रिंकू नंदा, राम कुमार धुर्वे , ज्ञानचंद नंदा, रतन बर्मन, रामविशाल, ग्रीस खंपरिया, रोशनी खंपरिया, रिमझिम, लक्खू लाल, मालती, एवम अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
Previous Articleजबलपुर: राष्ट्रीय कर्तव्यों का निर्वाहन सभी ईमानदारी से करें:डा. अंजना तिवारी म.प्र. विद्युत मण्डल बालक मंदिर स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
Next Articleडिंडौरी। धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया नगर में माँ नर्मदा प्राकट्य उत्सव….