डिंडौरी| ग्राम विकास सामाजिक एनिमेटर संघ ने सौंपा ज्ञापन आज दिन शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष को निश्चित मानदेय एवं वर्ष भर कार्य के लिए मुख्यमंत्री के नाम पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन। बता दे कि ज्ञापन में संबंधित सभी मांगों को जिला अध्यक्ष को विधिवत तरीके रखा गया। जिला अध्यक्ष ने मांगों को सही बताकर तत्काल ज्ञापन मुख्यमंत्री नाम भेजने का आश्वासन दिया और साथ ही उसकी कॉपी प्रदेश अध्यक्ष अतुलकांत शर्मा एवं जिला अध्यक्ष रोहित बर्मन को भेजने की बात कही ज्ञापन में सभी विकास खंड से व्ही एस ए की उपस्थिति रही जिसमे जिला अध्यक्ष रोहित बर्मन जिला सचिव करुणा गौतम कार्यकारी अध्यक्ष सुदर्शन अंधवान मीडिया प्रभारी आदर्श दुबे संतोष रजस्ते ब्लाक अध्यक्ष दिनेश कुमार, आदर्श दुबे,गीता मसराम ,कामता प्रसाद ,रामकुमार मोहारी जिला उपाध्यक्ष गजेंद्र बर्मन,तामेश्वरी, रितु,राकेश, सहित सभी व्ही एस ए उपस्थित रहे।