जय श्री जगन्नाथ की जयघोष करते हुए ! जिले से 94 तीर्थयात्री जगन्नाथपुरी यात्रा के लिए हुए रवाना….
डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत जगन्नाथ पुरी यात्रा में जा रहे नगर के 03 तथा अन्य ब्लॉकों के 91 जिले से कुल 94 तीर्थ यात्रियों का स्वागत केला,सेब, बिस्कुट के पैकेट और पुरुष तीर्थ यात्रियों के लिए गमछा तथा महिला तीर्थ यात्रियों के लिए सुनीता सारस नगर परिषद की अगुवाई में किया गया।
Contents
डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत जगन्नाथ पुरी यात्रा में जा रहे नगर के 03 तथा अन्य ब्लॉकों के 91 जिले से कुल 94 तीर्थ यात्रियों का स्वागत केला,सेब, बिस्कुट के पैकेट और पुरुष तीर्थ यात्रियों के लिए गमछा तथा महिला तीर्थ यात्रियों के लिए सुनीता सारस नगर परिषद की अगुवाई में किया गया।जनप्रतिनिधियों के द्वारा बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया उक्त अवसर पर कलेक्टर महोदय, अपर कलेक्टर महोदय, एसडीएम साहब उपाध्यक्ष सारिका नायक पार्षद भागीरथ उरैती जी, रीतेश जैन जी,रूपाली रीतेश जैन जी एवं जिला प्रशासन एवं नगर प्रशासन के तमाम अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे