ग्रीष्मकालीन पेयजल संकट से निपटने हेतु जनप्रतिनिधियों की जिला स्तरीय बैठक संपन्न….
डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)|कलेक्ट्रेट सभागार में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा कलेक्टर (अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता समिति )की उपस्थिति में ग्रीष्मकालीन पेयजल संकट से निपटने हेतु जिले के विधायक, जिला पंचायत एवं समस्त जनपद पंचायत के जनप्रतिंधिगण एवं विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक की गई बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा किए जाने विभिन्न कार्यों को चलचित्र एवं पीपीटी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया तत्पश्चात जिले के भौगोलिक स्थिति एवं भूमिगत जल स्तर के गिरते स्वरूप को सबके समक्ष रखा गया। इन कठिन परिस्थितियों में ग्रीष्म काल में पेयजल संकट को कैसे दूर किया जाए इस पर आपस में चर्चा कर उस के निदान हेतु सुझाव भी प्राप्त किए गए ।जनप्रतिनिधियों के द्वारा अपने क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों के पेयजल संकट को अवगत करवाया गया जिसका निदान करने के लिए पीएचई विभाग द्वारा आश्वस्त किया गया इसके लिए पूर्व से ही टोल फ्री नंबर भी स्थापित किया गया है जिसके माध्यम से जिले के अंतर्गत किसी हैंडपंप के खराब होने की सूचना ग्रामवासी फोन नंबर 07644 _299272 पर फोन करके शिकायत दर्ज कर सुधरवा सकते हैं। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ,अपर कलेक्टर , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री , सहायक यंत्री ,उपयंत्री जिला सलाहकार, विकासखंड समन्वयक एवं हैंडपंप टेक्नीशियन उपस्थित हुए।