डिंडौरी:- ज्ञान मंथन लाइब्रेरी शहपुरा में आईएएस के साथ सभी सरकारी नौकरी की तैयारी करने आ रहे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे….

डिंडौरी:- ज्ञान मंथन लाइब्रेरी शहपुरा में आईएएस के साथ सभी सरकारी नौकरी की तैयारी करने आ रहे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे….

◆ जतिन वर्मा एकेडमी के द्वारा दी गई पुस्तके:-

डिंडौरी/शहपुरा| विकासखंड शहपुरा क्षेत्र के बच्चों को आईएएस सहित अन्य पदों की निःशुल्क तैयारी कराने के लिए,उचित मार्गदर्शन उपलब्ध कराने के लिए शहपुरा तहसील परिसर में ज्ञान मंथन लाइब्रेरी की शुरुआत एसडीएम श्रीमती काजल जावला(आईएएस) के मार्गदर्शन में किया गया है। लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने,उचित मार्गदर्शन लेने शहपुरा सहित ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे लगातार लाइब्रेरी का भृमण कर रहे हैं और ज्ञान अर्जन कर रहे हैं। ज्ञानमंथन लाइब्रेरी के संचालक सोहन साहू का कहना है की लाइब्रेरी में हर प्रकार के प्रतियोगी परीक्षा की अनेक किताबें है,मंथली मैगज़ीन है, अलग अलग प्रकार के अखबार है,वहीं मोटिवेशनल किताबें भी है। मोटिवेशनल किताबें किसी भी परीक्षा में प्रतिभागियों के मनोबल को बनाये रखने का काम करती है। हम बता दे कि एसडीएम श्रीमती काजल जावला(आईएएस) के द्वारा आईएएस की तैयारी शुरुआत करने वाले और पूर्व से तैयारी कर रहे बच्चों को उचित और सटीक मार्गदर्शन दिया जा रहा है

◆ जतिन वर्मा एकेडमी के द्वारा दी गई पुस्तके:- 

आईएएस काजल जावला ने बताया कि ज्ञान मंथन लाईब्रेरी में जतिन वर्मा एकेडमी के द्वारा हिन्दी व अग्रेंजी माध्यम की पुस्तके दान में दी गई इन पुस्तको के माध्यम से अंग्रेजी व हिन्दी दोनो माध्यमो में बच्चो को पुस्तके अब उपलब्ध है ज्ञान मंथन लाईब्रेरी में उपलब्ध पुस्तको के साथ आईएएस काजल जावला का भी बच्चो को प्रोत्साहित कर रही है साथ ही सभी बच्चो से अपील भी की है कि लाईब्रेरी में आये और अपना बौद्विक स्तर को और बढाये।

editor

Related Articles