डिंडौरी/शहपुरा| शासकीय उच्च. मा. विद्यालय झगरहता के परीक्षा केंद्र 751060 का निरीक्षण तहसीलदार अमृत लाल धुर्वे एवम विकासखंड शिक्षा अधिकारी पीडी पटेल के द्वारा निरीक्षण किया गया। कक्षा 12 वी का अंग्रेजी विषय का परीक्ष था जिसमे केंद्राध्यक्ष प्रशांत साहू द्वारा बताया गया की 46 परीक्षार्थी सम्मलित हुए कोई भी परिक्षार्थी अनुपस्थित नही रहा। निरीक्षण के दौरान परीक्षा का संचालन उत्तम ढंग से किया जाना पाया गया।
परीक्षा केंद्र के निरीक्षण के बाद सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास झग रहता का निरीक्षण किया गया जिसमे अधीक्षक कृष्णकुमार सोनी एवम सभी कर्मचारी उपस्थित पाए गए , साथ ही छात्रावास में बनी गई माई की बगिया एवम वृक्षारोपण का अवलोकन किया गया एवम निरीक्षण दल द्वारा किए गए कार्य की सराहना की गई ,निरीक्षण में पाया गया शाषन के द्वारा चलाई जा रही योजना किचन गार्डन का इस छात्रावास में बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है किचन गार्डन में ,बाजार में पाई जाने वाली सभी सब्जी जैसे गोभी ,टमाटर,सेम,धनिया, लाल ,पालक भाजी जैसी तमाम सब्जी थी जो बच्चो के स्वास्थ्य के लिये लाभकारी है
Contents
डिंडौरी/शहपुरा| शासकीय उच्च. मा. विद्यालय झगरहता के परीक्षा केंद्र 751060 का निरीक्षण तहसीलदार अमृत लाल धुर्वे एवम विकासखंड शिक्षा अधिकारी पीडी पटेल के द्वारा निरीक्षण किया गया। कक्षा 12 वी का अंग्रेजी विषय का परीक्ष था जिसमे केंद्राध्यक्ष प्रशांत साहू द्वारा बताया गया की 46 परीक्षार्थी सम्मलित हुए कोई भी परिक्षार्थी अनुपस्थित नही रहा। निरीक्षण के दौरान परीक्षा का संचालन उत्तम ढंग से किया जाना पाया गया।परीक्षा केंद्र के निरीक्षण के बाद सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास झग रहता का निरीक्षण किया गया जिसमे अधीक्षक कृष्णकुमार सोनी एवम सभी कर्मचारी उपस्थित पाए गए , साथ ही छात्रावास में बनी गई माई की बगिया एवम वृक्षारोपण का अवलोकन किया गया एवम निरीक्षण दल द्वारा किए गए कार्य की सराहना की गई ,निरीक्षण में पाया गया शाषन के द्वारा चलाई जा रही योजना किचन गार्डन का इस छात्रावास में बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है किचन गार्डन में ,बाजार में पाई जाने वाली सभी सब्जी जैसे गोभी ,टमाटर,सेम,धनिया, लाल ,पालक भाजी जैसी तमाम सब्जी थी जो बच्चो के स्वास्थ्य के लिये लाभकारी है