(रामसहाय मर्दन) डिंडौरी। SP ऑफिस परिसर में मंगलवार को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया। इस मौके पर SP संजय सिंह ने जिला पुलिस बल को नशामुक्ति का संकल्प दिलाया। Sp ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस की अवधारणा और आवश्यकता के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि तम्बाकू उत्पादों के सेवन से हर साल लाखों लोग मौत के मुंह में समा जाते हैं। चिंता की बात यह भी है कि तम्बाकू का सेवन करने वालों में युवाओं समेत महिलाओं और बच्चों की संख्या भी काफी है। उन्होंने समाज में तम्बाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता का प्रचारित करने का आग्रह किया। साथ ही युवाओं से अपील की कि वह तम्बाकू का सेवन न करें और अन्य लोगों को भी इसकी हानियाँ बताकर जागरूक करें। कार्यक्रम में ASP जगन्नाथ मरकाम, SDOP आकांक्षा उपाध्याय, सिटी कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर चंद्रकिशोर सिरामे, यातायात प्रभारी सब इंस्पेक्टर राहुल तिवारी सहित जिला पुलिस बल के तमाम अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।