डिंडौरी, रामसहाय मर्दन| प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सेचुरेशन कार्य अंतर्गत कृषकों के e-KYC/NPCI एवं LR Linking के कार्य की समीक्षा की जाने पर तहसील बजाग, शहपुरा और डिंडोरी में सर्वाधिक लंबित e-KVC / NPCI एवं LR Linking से संबंधित पटवारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर जवाब तलब किया गया था।
Contents
डिंडौरी, रामसहाय मर्दन| प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सेचुरेशन कार्य अंतर्गत कृषकों के e-KYC/NPCI एवं LR Linking के कार्य की समीक्षा की जाने पर तहसील बजाग, शहपुरा और डिंडोरी में सर्वाधिक लंबित e-KVC / NPCI एवं LR Linking से संबंधित पटवारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर जवाब तलब किया गया था।कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देशन में डिप्टी कलेक्टर वैद्यनाथ वास्निक ने संबंधित पटवारी अक्षय बैगा प.ह.न. 187 तहसील बजाग, गरीबा प्रसाद यादव प.ह.न. 44 शहपुरा और अजय मरावी प.ह.न. 58 तहसील डिंडोरी, द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र का जवाब प्रस्तुत नही करने, सर्वाधिक लंबित e-KYC / NPCI एवं LR Linking कार्य में संतोष जनक प्रगति हासिल नही करने एवं शासन के अत्यंत महत्वपूर्ण जन हितेषी कार्य में लापरवाही बरतने के कारण उक्त पटवारियों के विरुद्ध म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 10 के तहत एक-एक वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से आगामी आदेश पर्यंत तक रोकने के आदेश जारी किए हैं।