डिंडौरी| नगर परिषद क्षेत्र वार्ड क्रमांक 11 के वार्ड पार्षद ने संबल योजना के तहत हितग्राही को दिया अंत्येष्टि सहायता की नगद राशि…..

डिंडौरी| नगर परिषद क्षेत्र वार्ड क्रमांक 11 के वार्ड पार्षद ने संबल योजना के तहत हितग्राही को दिया अंत्येष्टि सहायता की नगद राशि…..

डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| नगर परिषद क्षेत्र वार्ड क्रमांक 11 निवासी जागेलाल 54 वर्षीय व्यक्ति का विगत दिन शनिवार को आकस्मिक निधन हो गया। जिसे शासन के द्वारा चलाए जा रहे संबल योजना अंतर्गत ₹5000 अंत्येष्टि सहायता नगद राशि वार्ड पार्षद सुमन शत्रुघन पाराशर ने वार्ड राजेश पाराशर, पार्षद हरिहर पाराशर, शत्रुघन पाराशर, मंटू नायक और वार्ड वासियों की उपस्थिति में अंत्येष्टि सहायता योजना का लाभ दिया गया।जहाँ सभी पार्षदो और समाजसेवियों ने द्वारा शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया साथ ही नगर परिषद डिंडोरी के तरफ से हर संभव मदद देने की बात कही।

editor

Related Articles