डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। त्रियस्त्रीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के पश्चात दिनांक 03/08/2022 को चुनाव जीतने वाले सरपंच एवं पंचों का सपथ ग्रहण समारोह प्रत्येक ग्राम पंचायतों में नियुक्त नोडल अधिकारी की मौजूदगी में संपन्न होना था,लेकिन जनपद पंचायत डिंडौरी की गैर जिम्मेदाराना हरकत के परिणाम स्वरूप सरपंच और पंचों सहित सचिव रोजगार सहायक नोडल अधिकारी का इंतजार करते रहे पर पी ,डब्लू, डी, में पदस्थ उपयंत्री नरेंद्र कछवाहा जो शाहपुर पंचायत के नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए थे वो अपने कर्तव्यों से विमुख मौज करते रहे उल्लेखनीय है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के उपरांत जीते हुए प्रत्याशियों को अपनी कर्तव्यनिष्ठा की अपने अंतः करण से बिना भेदभाव कार्य करने की शपथ दिलाई जाती है। जनपद से जारी आदेशानुसार उक्त शपथ ग्रहण समारोह 11:00 बजे संपन्न होना था लेकिन गैर जिम्मेदार नोडल अधिकारी के समय पर ना पहुंचने पर लगभग जनपद पंचायत में संपर्क किया गया तो वहां बैठे जिम्मेदार अधिकारी ने बगैर नोडल अधिकारी के शपथ ग्रहण समारोह संपन्न कराने के मौखिक आदेश ग्राम सचिव को दे दिए इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है की जनपद सहित जिन्हें नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया था यह अपने कर्तव्यों के प्रति कितने कर्तव्य निष्ठ हैं?