डिण्डौरी,रामसहाय मर्दन| पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा द्वारा नक्सल प्रभावित इलाकों में भ्रमण कर दिनांक 07/11/2023 को छत्तीसगढ़ राज्य होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण मतदान को लेकर सुरक्षा को द़ष्टिगत रखते हुए जिला कबीरधाम छ.ग. की सीमा से लगे जिला डिंडौरी के नक्सल प्रभावित क्षेत्र ठाडपथरा,पडरीपानी,तातर,बरथना, फिटारी, लमोटा, बारा टोला एवं धुरकुटा आदि नक्सल क्षेत्रो में विधान सभा चुनाव हेतु प्राप्त CRPF फोर्स के द्वारा एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही की गई, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान शांति एवं भय मुक्त कराये जाने हेतु लगभग 900 CRPF का बल जिला डिंडौरी को आंबटित किया गया है।
Contents
डिण्डौरी,रामसहाय मर्दन| पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा द्वारा नक्सल प्रभावित इलाकों में भ्रमण कर दिनांक 07/11/2023 को छत्तीसगढ़ राज्य होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण मतदान को लेकर सुरक्षा को द़ष्टिगत रखते हुए जिला कबीरधाम छ.ग. की सीमा से लगे जिला डिंडौरी के नक्सल प्रभावित क्षेत्र ठाडपथरा,पडरीपानी,तातर,बरथना, फिटारी, लमोटा, बारा टोला एवं धुरकुटा आदि नक्सल क्षेत्रो में विधान सभा चुनाव हेतु प्राप्त CRPF फोर्स के द्वारा एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही की गई, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान शांति एवं भय मुक्त कराये जाने हेतु लगभग 900 CRPF का बल जिला डिंडौरी को आंबटित किया गया है।पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं ही अन्तर्राजीय नाकों का भ्रमण कर नाकों में लगे संपूर्ण बल को समझाइस एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं ही अन्तर्राजीय नाकों का भ्रमण कर नाकों में लगे संपूर्ण बल को समझाइस एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।