डिंडौरी/शहपुरा| जिले के शहपुरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम मानिकपुर के खैरमाता मंदिर में 22 मार्च से 31 मार्च तक श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा का आयोजन आज दिन बुधवार को गाजे—बाजे के साथ कलश यात्रा निकालकर शुभारंभ किया गया। कलश यात्रा खेरमाता मंदिर से दुर्गा मंदिर तक ले जाया गया कलश यात्रा में सामाजिक व्यक्ति एवं नन्हे बच्चे महिलाएं सहित श्रद्धालु शामिल हुए और खेरमाता मंदिर मानिकपुर में कलश स्थापित कर श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का शुभारंभ किया गया। कथा वाचक चंद्रभान पांडे शास्त्री के मुखारविंद से भक्तों को रसपान करेंगे। वही खेरमाता मंदिर समिति द्वारा ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं को श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा श्रवण कराने श्रद्धालुओं से अपील की है। 31 मार्च दिन शुक्रवार को चढोत्रि कन्या भोज सहित विशाल भंडारा का कार्यक्रम आयोजित होगा। कथावाचक चंद्रभान पांडे शास्त्री काशी बनारस से पधारे महाराज विवेकानंद ,तनु असाटी, उपाध्यक्ष प्रताप सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष गैंदलाल झारिया, सचिव गोलू हीरेंद्र मरावी, संचालक गया प्रसाद असाटी, दिग्विजय सिंह ठाकुर, नरेश बागवान,पप्पू प्रदीप कुमार झारिया, धर्मेंद्र असाटी, उत्तम असाटी, मुकेश असाटी, मनोहर बागवान,शिव बरमैया, शिवनारायण बागवान सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे।