डिंडौरी: भारतीय किसान संघ बजाग तहसील की बैठक सम्पन्न…

डिंडौरी:  भारतीय किसान संघ बजाग तहसील की बैठक सम्पन्न…

(रामसहाय मर्दन)डिंडौरी/बजाग:-भारतीय किसान संघ जिला डिंडौरी के तत्वाधान में जिले में आगामी 20 से 21 अगस्त को होने वाले अभ्यास वर्ग को लेकर तहसील बजाग ग्राम भूर्सी में ग्राम पंचायत भवन पर बैठक का आयोजन किया गया ।

जिसमे भारतीय किसान संघ जिला उपाध्यक्ष मुकेश बघेल, बजाग तहसील प्रभारी जिला उपाध्यक्ष रंजीत जैतवार, नवनिर्वाचित भूर्सी सरपंच व तहसील बजाग के कोषाध्यक्ष सुभाष कोर्चाम,युवा वाहनी जिला प्रभारी दिगम्बर पाठक,लोकेश साहू,शिवकुमार सोनवानी,गोपाल परस्ते और ग्राम के अनेक किसान बंधु एवं मात्र शक्ति उपस्थित रहे।

editor

Related Articles