डिंडौरी/शहपुरा| मुख्यमंत्री जन सेवा कार्यक्रम के तहत शहपुरा जनपद में चार जगहों कस्तूरी पिपरिया,बरौदा,भिमपार, टिकरिया ग्राम पंचायतों पर शिविर आयोजित किया गया। जहाँ कस्तूरी पिपरिया के आयोजन स्थल पर केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते दोपहर 3 बजे पहुचे जहाँ पर कन्या पूजन और दीप प्रज्वलन कर जन सेवा शिविर अभियान की शुरुआत की शिविर में लोगो से समस्याओं को जान उनको जल्द दूर बात करने की बात कही शिविर के दौरान गांव में नल जल योजना जल्द करवाने की बात कही गई साथ ही ग्राम पंचायत टिकरिया में में केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने बताया कि इस ग्राम में में 146 आवेदकों ने आवेदन दिया था जिसमे 140 लोगो के आवेदन का समाधान हो चुका है। ग्राम में सिर्फ 51 लोगो का आवास बनना शेष है वो भी जल्द बनेंगे,सभी का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है अभी तक 2200 कार्ड बनाय जा चुके है,शिविर के दौरान लोगो किसान क्रेडिट कार्ड,गैस कनेक्शन, pm आवास व अन्य योजनाओं का लाभ वितरित किया,कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत, बसंत गुप्ता वरिष्ठ भाजपा नेता,पंकज तेकाम पूर्वे नगर पंचायत अध्यक्ष,अवधराज बिलैया,ज्ञानदीप त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष घनश्याम कछवाहा,संतोष साहू पूर्व जिला महामंत्री,हरीश जित्तू राय मंडल उपाध्यक्ष,सी एस भवेदी पूर्व विधायक, जनपद अध्यक्ष प्रियंका अर्मो, उपाध्यक्ष जितेंद्र चंदेल,चमेली मार्को, देवीदीन झारिया जनपद सदस्य, अनुविभागीय अधिकारी काजल जावला, सीईओ राजीव तिवारी, तहशीलदार अमृतलाल धुर्वे, बी ईं ओ.पी.डी. पटेल, बी. एम.ओ. सतेंद्र परस्ते, आर एस गुरुदेव, आशीष कुमार गौतम ,भजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।