Contents
◆ सीईओ जिपं अरूण कुमार विश्वकर्मा ने समनापुर के ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया:-डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)| जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी अरूण कुमार विश्वकर्मा ने बुधवार को जनपद पंचायत समनापुर में मनरेगा, प्रधानंमत्री आवास योजना, एसबीएम सहित अन्य निर्माण कार्याें की समीक्षा की। मृतक हितग्राहियों के नाम समग्र पोर्टल से हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारी हितग्राहियों की मृत्यु होने पर पेंशन राशि आहरण का वितरण करने पर ग्राम पंचायत खाम्ही, मझगांव और बंजरा के सचिव को निलंबित करने को कहा। विभागीय कार्याें में लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत गौराकन्हारी, मझगांव और बंजरा के रोजगार सहायकों को नोटिस जारी करने तथा ग्राम पंचायत खाम्ही के रोजगार सहायक की सात दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए। मुख्यकार्यपालन अधिकारी विश्वकर्मा ने इस अवसर पर ग्राम पंचायत गौराकन्हारी, मझगांव, झांकीमाल, खाम्ही और बंजरा में प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्याें का निरीक्षण किया तथा निर्माण कार्याें में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचातयों में समग्र स्वच्छता अभियान और मनरेगा के कार्याें की प्रगति का अवलोकन किया। इस अवसर पर मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समनापुर श्रीमती स्वाति बघेल सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
◆ सीईओ जिपं अरूण कुमार विश्वकर्मा ने समनापुर के ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया:-