डिंडौरी| राष्ट्रीय एकता दिवस पर किया गया शपथ ग्रहण….

डिंडौरी| राष्ट्रीय एकता दिवस पर किया गया शपथ ग्रहण….

◆ देश की एकता के लिए ली गई शपथ:-

डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| मेकलसूता महाविद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें प्रातः प्राचार्य, प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों ने रन फॉर यूनिटी में हिस्सा लिया जोकि कलेक्ट्रेट परिसर से निकाली गई इसके बाद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी एल द्विवेदी द्वारा राष्ट्रीय एकता अखंडता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए व्याख्यान दिया गया। जिसमें आप ने बताया कि हम सभी अपने परिवार, समाज एवं देश के लिए राष्ट्रीय एकता की भावना रखें।

हमारे देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हम सभी में राष्ट्रीय एकता की भावना का होना आवश्यक है हम सभी अपने परिवार, समाज को साथ लेकर राष्ट्रीय एकता को मजबूत कर सकते हैं प्राचार्य द्वारा समस्त प्राध्यापकों एवं छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ दिलाई गई कि सभी राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करेंगे और सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचारों को सभी अपनाएंगे। कार्यक्रम में उप प्राचार्य डॉ बीएस द्विवेदी,प्रो. निरंजन पटेल, प्रो. विकास जैन सहित अन्य स्टाफ व छात्राएं उपस्थित रहे।

editor

Related Articles