डिंडौरी| वन परिक्षेत्र बजाग रेंज में अनुभूति कार्यक्रम संपन्न…

डिंडौरी| वन परिक्षेत्र बजाग रेंज में अनुभूति कार्यक्रम संपन्न…

डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| सामान्य वन मंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र बजाग में DFO साहिल गर्ग के निर्देशन में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में माध्यमिक हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं को शिक्षकों और वन अधिकारियों की उपस्थिति में वनग्राम चाडा और झीलन के जंगल का भ्रमण कराया गया।इस दौरान विद्यार्थियों को वनों से संबंधित विभिन्न जानकारियां देते हुए वनों की सुरक्षा और संवर्धन के प्रति जागरूक किया गया।वन अमले ने बालक बालिकाओं को जंगल और जंगली जानवरों के महत्व की जानकारी प्रदान करते हुये घरेलू ईंधन निस्तार हेतु हरे भरे बृक्षों को काटने की जगह जंगल मे बेकार पड़ी सूखी लकड़ी के उपयोग की जानकारी देते हुए उन्हें वनों के प्रति जागरूक किया।कार्यक्रम में वन अधिकारियों ने छात्र छात्राओं को वन और वन्यप्राणियों के साथ सकारात्मक रवैया अपनाने हेतु प्रेरित किया।गौरतलब है कि कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य सयुंक्त वन प्रबंधन,वन विभाग के कार्य, प्राकृतिक वातावरण में जीव और पक्षी दर्शन, विभिन्न प्रकार के वृक्षों की पहचान, उनके वैज्ञानिक नाम तथा औषधीय गुण की जानकारी से विद्यार्थियों को अवगत कराना है।

कार्यक्रम के अंत मे चित्रकला प्रतियोगिता, पर्यावरण से संबंधित गीत के माध्यम से छात्राओं के ज्ञान को परखा गया। बालक बालिकाओं में वनों के विषय में जानकारियों से संबंधित प्रश्नों की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसने सही जवाब और जानकारी देने वाले छात्रों, तथा चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को शील्ड और पुरस्कार देकर वन विभाग द्वारा प्रोत्साहित किया गया।इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते,सरपंच गोविंद बोरकर,रेंजर अभिषेक सिंह, डिप्टी रेंजर अजय मुकुंद पोल,शोभित वनवासी, अमृत मसराम, अखिलेश दुबे सहित तमाम अमला मौजूद रहा।

editor

Related Articles