ग्राम भाँखा में वाहन दुर्घटना में हुई थी बच्ची की मौत
डिंडौरी/अमरपुर| जिले के अमरपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम भाँखा माल में बीते कल तेज रफ्तार तूफान वाहन ने 09 वर्षीय बच्ची को रौंद दिया था, जिससे बालिका की मौत हो गई थी। तूफान वाहन को पुलिस अभिरक्षा में अमरपुर चौकी में रखा गया था जिसमें आग लगने से वाहन जलकर खाक हो गई हैं। वाहन में आग लगने का कारण अज्ञात हैं, मामले की जांच में अमरपुर पुलिस जुटी हुई हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी अमरपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम भाखा डुंगरिया निवासी रामफल गोंड की 9 वर्षीय बालिका कुमारी शिवानी जो प्राथमिक शाला पटरी टोला कक्षा तीसरी में अध्यनरत थी। जोकि अपने माँ के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपुर से वापस गांव लौटते समय पीछे से आ रही तूफान वाहन क्रमांक एमपी 52 टी ए 0405 की चपेट में आ जाने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस चौकी अमरपुर से सहा उप निरीक्षक शिव प्रसाद नरेटी, आरक्षक प्रदीप सिंह, आरक्षक दिनेश कुंजाम, वाहन चालक प्रेम प्रकाश मौके पर पहुंच कर मर्ग क्रमांक 0/22 पर मामला कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी हैं।