◆ मंडला बस स्टैंड में नपा द्वारा आवंटित की गयी दुकान के पीछे अतिक्रमण कराने का लगाए आरोप:-
डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| जिला मुख्यालय स्थित मंडला बस स्टैंड वार्ड क्रं.15 में नगर परिषद डिंडौरी के द्वारा आवंटित की गई दुकानों के पीछे नगर परिषद में कार्यरत कर्मचारी पर अतिक्रमण कर मकान निर्माण कराने का आरोप लगाते हुए स्थानीय व्यापारियों ने हटाने का माँग को लेकर सीएमओ से शिकायत किया है। शिकायत में बताया गया कि अनावेदक रामकुमार मंडेल नगर परिषद डिंडौरी में कार्यरत है,जिसके द्वारा मंडला बस स्टैंड में नपा द्वारा आवंटित की गयी दुकान के पीछे अतिक्रमण कर मकान निर्माण कराया जा रहा है। व्यापारियों के द्वारा सीएमओ से शिकायत कर अनावेदक के द्वारा किया जा रहा अतिक्रमण को हटाने एवं कार्रवाई की माँग किया गया है।
Contents
◆ मंडला बस स्टैंड में नपा द्वारा आवंटित की गयी दुकान के पीछे अतिक्रमण कराने का लगाए आरोप:-डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| जिला मुख्यालय स्थित मंडला बस स्टैंड वार्ड क्रं.15 में नगर परिषद डिंडौरी के द्वारा आवंटित की गई दुकानों के पीछे नगर परिषद में कार्यरत कर्मचारी पर अतिक्रमण कर मकान निर्माण कराने का आरोप लगाते हुए स्थानीय व्यापारियों ने हटाने का माँग को लेकर सीएमओ से शिकायत किया है। शिकायत में बताया गया कि अनावेदक रामकुमार मंडेल नगर परिषद डिंडौरी में कार्यरत है,जिसके द्वारा मंडला बस स्टैंड में नपा द्वारा आवंटित की गयी दुकान के पीछे अतिक्रमण कर मकान निर्माण कराया जा रहा है। व्यापारियों के द्वारा सीएमओ से शिकायत कर अनावेदक के द्वारा किया जा रहा अतिक्रमण को हटाने एवं कार्रवाई की माँग किया गया है।