जिले के जनपद पंचायत डिंडौरी अंतर्गत ग्राम पंचायत रूसा माल के रूसा रैयत में स्टाप डैम निर्माण में भारी लापरवाही बरती जा रही है। सरपंच मनीषा कुशराम, सचिव रोशनी मरावी और उपयंत्री राजाराम पटेल की मिलीभगत से गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। स्टाप डैम निर्माण कार्य के उपयोग सामग्री में माफदंड को दरकिनार कर तैयार किया जा रहा है। साथ ही जिम्मेदारों के द्वारा निर्माण स्थल की बिना मिट्टी साफ कराए ही वेस ढालाई किया जा रहा है।
सरपंच मनीषा कुशराम, सचिव रोशनी मरावी सहित उपयंत्री राजाराम पटेल को निर्माण कार्य की लागत राशि की नहीं है जानकारी न निर्माण स्थल पर कोई सूचना पटल क्यों?
जनपद पंचायत डिंडौरी अंतर्गत ग्राम पंचायत रूसा माल के रूसा रैयत का मामला-
डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| जिले में सरपंच, सचिव और उपयंत्री की मिलीभगत से घटिया निर्माण कार्य चरम पर है,एक तरफ सरकार के द्वारा निर्माण कार्यों को लेकर लाखों करोड़ो रू. खर्च कर रही है,किंतु सरपंच, सचिव और उपयंत्री के द्वारा मनमानी पूर्वक निर्माण कराते हुये स्वयं को आर्थिक लाभ पहुंचाया जा रहा है। दरअसल जनपद पंचायत डिंडौरी अंतर्गत ग्राम पंचायत रूसा माल के रूसा रैयत में जबहान नाला में लाखों रू. की लागत से स्टाप डैम निर्माण कार्य काराया जा रहा है, जहां पंचायत के जिम्मेदार सरपंच मनीषा कुशराम, सचिव रोशनी मरावी और उपयंत्री राजाराम पटेल के द्वारा स्वयं को आर्थिक लाभ पहुंचने के मंशा से घटिया सामग्री से पूरी तरह गुणवत्ताविहीन निर्माण किया जा रहा हैं।
स्टाप डैम निर्माण में मापदंड को दरकिनार कर किया जा रहा घटिया निर्माण…
जनपद पंचायत डिंडौरी अंतर्गत ग्राम पंचायत रूसा माल के रूसा रैयत जबहान नाला में लाखों रू. की लागत से स्टाप डैम निर्माण कार्य कराया जा रहा है, प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत के जिम्मेदारा सरपंच मनीषा कुशराम, सचिव रोशनी मरावी और उपयंत्री राजाराम पटेल के द्वारा स्टाप डैम का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पंचायत जिम्मेदारों के द्वारा घटिया सामग्री से पूरी तरह गुणवत्ताविहीन निर्माण करा रहें हैं। निर्माण साम्रगी गिट्टी 20 एमएम और 40 एमएम में डेस्ट और धूल मिला हुआ है। जिसका उपयोग ग्राम पंचायत के जिम्मेदारा सरपंच, सचिव और उपयंत्री के द्वारा स्टाप डैम का निर्माण में कराया जा रहा जो पूरी तरह गुणवत्ताविहीन निर्माण प्रतीत हो रहा हैं। साथ ही मसाले का मिश्रण भी उचित मात्रा में नहीं किया जा रहा हैं।
जिम्मेदारों के द्वारा निर्माण स्थल में नहीं लगा सूचना पटल….
ग्राम पंचायत रूसा माल के रूसा रैयत जबहान नाला में लाखो रू. की लागत से स्टाप डैम निर्माण कराया जा रहा है, किंतु जिम्मेदारों के द्वारा निर्माण स्थल में सूचना पटल लगाना उचित नहीं समझा। जबकि कोई भी निर्माण कार्य प्रारंभ कराने से पहले निर्माण स्थल में सूचना पटल पर संबंधित निर्माण कार्य की जानकारी लिखना अनिवार्य है। किंतु जिम्मेदारों के द्वारा शासन के दिशा निर्देशों की पूरी तरह से धज्जियां उड़ाई जा रही रहे है। निर्माण स्थल में सूचना पटल नहीं होने के कारण ग्राम के आमजनों समेत अन्य लोंगो को उक्त तालाब की लागत एवं मद समेत अन्य जानकारी नहीं मिल पा रही है। गौरतलब है यह कि उपयंत्री राजाराम पटेल से स्टाप डैम निर्माण कार्य के संबंध में लागत राशि की जानकारी पूछी गई तो उपयंत्री साहब भी नहीं बता पाए उन्हे भी उक्त निर्माण कार्य की लागत राशि की जानकारी नहीं। इसी से अंदाजा लगा जा सकता है कि जिन्हे स्टाप डैम निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है उन्हें स्वंय लागत राशि की जानकारी नहीं या कहे आम नागरिक बताना चाह रहे है। अखिर जानकारी बताने से पंचायत के जिम्मेदार क्यों परहेज कर रहे , वही सरपंच, सचिव को निर्माण कार्य की लागत राशि की जानकारी नहीं है। सरपंच,सचिव और उपयंत्री की मनमानी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं होना लाजमी है। क्योंकि विभागीय अधिकारियों के द्वारा निर्माण कार्य में बरती गई मनमानी पर कार्रवाई करना जरूरी नहीं समझा।
सरपंच, सचिव और उपयंत्री के विरूध्द कार्रवाई की दरकार…
डिंडौरी जनपद पंचायत में निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार करने के मामले में सरपंच,सचिव और उपयंत्री काफी चर्चित हैं, जहां तमाम प्रकार के निर्माण कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिसकी पूर्व में ग्रामीणों के द्वारा शिकायत किया गया, किंतु विभागीय अधिकारियों के द्वारा निर्माण कार्यों की निष्पक्ष तरीके से जांच नहीं की जाती और न ही कार्रवाई की जा रही है। जिसके चलते ग्राम पंचायतों में लाखों की लागत से कराए जा रहे निर्माण कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ते नजर आ रहे हैं।
इनका कहना है
आपके माध्यम से मामले की जानकारी मिली है उक्त निर्माण कार्य में जो भी अनियमितताएं होगी सुधार किया जाएगा।
गणेश पांडे, प्रभारी सीईओ जनपद पंचायत डिंडौरी
आपके माध्यम से मामलेे की जानकारी मिली है ग्राम पंचायत का रूसा में चला रहे स्टाप डैम निर्माण कार्य का निरीक्षण करता हूं। निर्माण कार्य में गडबडी पाई जाने पर जिम्मदारों के विरूध्द कार्रवाई की जाएगी और निर्माण कार्य मे सुधार किया जाएगा।
कशिश नायक, सहायक यंत्री जनपद पंचायत डिंडौरी
मुझे स्टाप डैम निर्माण कार्य की लागत राशि की जानकारी नहीं है, उक्त निर्माण कार्य के संबंध में जानकारी के लिए सहायक यंत्री से बात करे।
रामराम पटेल, उपयंत्री, जनपद पंचायत डिंडौरी
मुझे स्टाप डैम निर्माण कार्य की लागत राशि की जानकारी नहीं है, उक्त निर्माण के विषय में मुझ से सवाल न किया जाए ।
मनीषा कुशराम, सरपंच ग्राम पंचायत रूसा जनपद पंचायत डिंडौरी