कंरजिया विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम बाबली के माध्यमिक शाला गवारा का मामला….
डिंडौरी, रामसहाय मर्दन। जिले के कंरजिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम बाबली के माध्यमिक शाला गवारा स्कूल की स्थिति जानने पहुंचे जनपद सदस्य के साथ प्रधान अध्यापक के द्वारा अभद्रता करने का मामला सामने आया है। जहां जनपद सदस्य ने प्रधान अध्यापक के विरूध्द सहायक आयुक्त जनजातिय कार्य विभाग डिंडौरी से शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग है।
Contents
कंरजिया विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम बाबली के माध्यमिक शाला गवारा का मामला….डिंडौरी, रामसहाय मर्दन। जिले के कंरजिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम बाबली के माध्यमिक शाला गवारा स्कूल की स्थिति जानने पहुंचे जनपद सदस्य के साथ प्रधान अध्यापक के द्वारा अभद्रता करने का मामला सामने आया है। जहां जनपद सदस्य ने प्रधान अध्यापक के विरूध्द सहायक आयुक्त जनजातिय कार्य विभाग डिंडौरी से शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग है।ये रहा पूरा मामलाः-विगत दिनों स्कूल की स्थिति जानने पहुंचे शिक्षा समिति सदस्य व जनपद सदस्य राजूसिहं उद्दे ने ग्राम बाबली के माध्यमिक शाला गवारा के प्रधान अध्यापक रामकुमार गर्ग पर अभद्रता करने के आरोप लगा सहायक आयुक्त जनजातिय कार्य विभाग से शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है कि कंरजिया जनपद के जनपद सदस्य व शिक्षा समिति सदस्य राजू सिहं उद्दे के द्वारा माध्यमिक शाला गवारा की विगत दिनांक 21-02-24 को स्कूल में मध्यान भोजन, शिक्षकों की उपस्थिति व अन्य समस्या की जानकारी लेने पहुंचे तो स्कूल के प्रधान अध्यापक रामकुमार गर्ग के द्वारा स्कूल के विषय में जानकारी नहीं दी गई और शिक्षा समिति सदस्य के राजूसिहं उद्दे से आई. डी. कार्ड दिखाओं, तुम्हारे जैसे कई आए और गए जैसे अपशब्द बोलकर अभद्रता कर गाली—गलोच करने के आरोप जनपद सदस्य राजू सिंह उद्दे ने लगाए है।गौरतलब यह कि क्या सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था जानने का अधिकार जनप्रतिनिधों को नहीं? क्या सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था में कभी सुधार नहीं होगा? वहीं उक्त मामले को लेकर षिक्षा समिति सदस्य व जनपद सदस्य राजूसिहं उद्दे ने प्रधान अध्यापक के विरूध्द सहायक आयुक्त जनजातिय कार्य विभाग डिंडौरी से शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है।
ये रहा पूरा मामलाः-
विगत दिनों स्कूल की स्थिति जानने पहुंचे शिक्षा समिति सदस्य व जनपद सदस्य राजूसिहं उद्दे ने ग्राम बाबली के माध्यमिक शाला गवारा के प्रधान अध्यापक रामकुमार गर्ग पर अभद्रता करने के आरोप लगा सहायक आयुक्त जनजातिय कार्य विभाग से शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है कि कंरजिया जनपद के जनपद सदस्य व शिक्षा समिति सदस्य राजू सिहं उद्दे के द्वारा माध्यमिक शाला गवारा की विगत दिनांक 21-02-24 को स्कूल में मध्यान भोजन, शिक्षकों की उपस्थिति व अन्य समस्या की जानकारी लेने पहुंचे तो स्कूल के प्रधान अध्यापक रामकुमार गर्ग के द्वारा स्कूल के विषय में जानकारी नहीं दी गई और शिक्षा समिति सदस्य के राजूसिहं उद्दे से आई. डी. कार्ड दिखाओं, तुम्हारे जैसे कई आए और गए जैसे अपशब्द बोलकर अभद्रता कर गाली—गलोच करने के आरोप जनपद सदस्य राजू सिंह उद्दे ने लगाए है।गौरतलब यह कि क्या सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था जानने का अधिकार जनप्रतिनिधों को नहीं? क्या सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था में कभी सुधार नहीं होगा? वहीं उक्त मामले को लेकर षिक्षा समिति सदस्य व जनपद सदस्य राजूसिहं उद्दे ने प्रधान अध्यापक के विरूध्द सहायक आयुक्त जनजातिय कार्य विभाग डिंडौरी से शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है।
इनका कहना है”
समय 01 बजे के आस—पास कार से दो लोग स्कूल में आए थे, आकर उन लोगों ने कहा शिक्षा समिति के सदस्य है। सभी शिक्षकों को मेरे सामने खड़े करो कहने पर मेरे द्वारा पूछा गया। यदि आप शिक्षा समिति के सदस्य है तो आईडी दिखाए। मेरे द्वारा जनपद सदस्य से किसी भी प्रकार की कोई अभद्रता नहीं की गई है।
रामकुमार गर्ग, प्रधान अध्यापक
माध्यमिक शाला गवारा ग्राम बाबली,कंरजिया ।