डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। अधीक्षक भू-अभिलेख डिण्डौरी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 01 जून से 26 जून 2022 तक डिण्डौरी जिलेे के विकासखण्डों में हुई वर्षा की स्थिति इस प्रकार है। विकासखण्ड डिण्डौरी में 100.8, अमरपुर में 91.5, समनापुर में 85.1, बजाग में 123.4, करंजिया में 164.2, शहपुरा में 112.1 और मेंहदवानी में 86.3 वर्षा दर्ज की गई है। 26 जून तक जिले की कुल वर्षा 763.4 मिमी. व औषत वर्षा 109.1 दर्ज हुई है।