कलेक्टर मिश्रा ने स्व-सहायता समूहों के कार्यां एवं उत्पादन की समीक्षा बैठक ली
डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| कलेक्टर विकास मिश्रा ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं को स्व-रोजगार योजनाओं से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने स्व-सहायता समूहों के उत्पादनों में गुणवत्तापूर्वक सुधार लाने और विक्रय के लिए बाजार तैयार करने को कहा। जिससे स्व-सहायता समूहों के उत्पादन का खपत स्थानीय बाजारों में भी हो सके। कलेक्टर मिश्रा गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित कर स्व-सहायता समूहों के कार्यां व उत्पादन की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर प्रबंधक ग्रामीण आजीविका मिशन श्रीमती मीना परते, कार्यपालन यंत्री आरईएस डी.एस. बघेल सहित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा ग्रामीण आजीविका मिशन के आजीविका समन्वयक मौजूद थे। कलेक्टर विकास मिश्रा ने स्व-सहायता समूहों के उत्पादन का विक्रय करने के लिए अमरकंटक, बांधवगढ, मण्डला एवं पर्यटन विभाग के होटलों से सम्पर्क स्थापित करने के निर्देश दिए। जिससे डिंडौरी जिले के स्व-सहायता समूहों के लिए मार्केट तैयार हो सके। उन्होंने जिले में आयोजित होने वाले शासकीय कार्यक्रमों और बैठकों में भी स्व-सहायता समूहों के द्वारा तैयार की गई सामग्री का वितरण करने को कहा। जिससे स्व-सहायता समूहों के लिए आर्थिक स्त्रोत का जरिया बन सके। कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने जिले में औद्योगिक विकास के क्षेत्र में तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। जिससे डिंडौरी जिले के बेरोजगार एवं युवतियों को जिले में ही रोजगार उपलब्ध हो सके। उन्होंने जिले के स्व-सहायता समूहों की महिलाओं के लिए विभिन्न गतिविधियों में नई-नई तकनीकी का प्रशिक्षण देने को कहा। जिससे स्व-सहायता समूहों के उत्पादन में गुणवत्तापूर्वक सुधार हो सके। उन्होंने बैठक में स्व-सहायता समूहों के बैंक लिंकेज के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर विकास मिश्रा ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यां में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायतों के समस्त निर्माण कार्यां को गुणवत्तापूर्वक पूरा करने को कहा। प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्तें तत्काल जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को जिले में चिन्हित 85 अनाथ बच्चां से सम्पर्क स्थापित करने को कहा। जिससे उनका पालन पोषण बेहतर ढंग से हो सके। उन्होंने जिले में आयोजित सभी शासकीय कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए। जिससे शासकीय कार्यक्रमों का आयोजन प्रोटोकॉल के अनुसार हो सके। कलेक्टर विकास मिश्रा ने सभी कार्यालयों एवं ग्राम पंचायत भवनों की पुताई करने तथा कार्यालय के रिकार्डां का बेहतर ढंग से संधारण करने को कहा। उन्होंने कार्यालय परिसर को साफ एवं स्वच्छ रखने को कहा। कलेक्टर विकास मिश्रा ने सभी मुख्यकार्यपालन अधिकारियों को छात्रावास एवं स्वास्थ्य केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए। जिससे छात्रावास एवं स्वास्थ्य केन्द्रों की व्यवस्थाओं में गुणवत्तापूर्वक सुधार हो सके। जिले के सभी अधिकारी छात्रावास/आश्रम-शालाओं में भोजन व्यवस्था एवं शैक्षणिक कार्यां का भी निरीक्षण करेंगे। उन्होंने जिले में दूध उत्पादन को बढावा देने की बात कही। जिससे डिंडौरी जिला दूध उत्पादन में आत्मनिर्भर बन सके। उन्होंने शासकीय भूमि/शासकीय भवनों में किये गए अतिक्रमण को तत्काल हटाने के निर्देश दिए।