(मध्यप्रदेश) पद्मभुषण डॉ. अजय चौधरी इंस्टीटयूशन ऑफ इंजीनियर्स के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे

(मध्यप्रदेश) पद्मभुषण डॉ. अजय चौधरी इंस्टीटयूशन ऑफ इंजीनियर्स के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे

 

इंस्टीटयूशन ऑफ इंजीनियर्स जबलपुर लोकल सेंटर के पदाधिकारियों ने की डॉ. अजय चौधरी से सौजन्य भेंट

जबलपुर। पद्मभुषण डॉ. अजय चौधरी इंस्टीटयूशन ऑफ इंजीनियर्स जबलपुर लोकल सेंटर के सेमीनार में हिस्सा लेंगे। जबलपुर लोकर सेंटर के मानसेवी सचिव इंजी. संजय मेहता ने जानकारी देते हुये बताया कि लोकल सेंटर के पदाधिकारी जिसमें संस्था अध्यक्ष इंजी. प्रकाश चन्द्र दुबे, पूर्व अध्यक्ष इंजी. तरूण आनंद, इंजी. नरेश कुमार मेहता, ब्रिगेडियर बिपिन त्रिवेद्री, डॉ. आईके खन्ना, इंजी. राकेश राठौर शामिल थे। ये उनसे सौजन्य भेंट कर उन्हे जबलपुर लोकल सेंटर में व्याख्यान देने के लिये आंमत्रित किया।

डॉ. अजय चौधरी ने यह आमंत्रण स्वीकार करते हुये कहा कि इंस्टीटयूशन ऑफ इंजीनियर्स जबलपुर लोकल सेंटर से उनका पुराना नाता है। उन्होने कहा कि गुरू डॉ. एम सेलट के साथ वह पूर्व में भी सेंटर से जुड़ रहे है। उन्होने आश्वासन दिया कि जब भी इलेक्ट्रानिक्स एवं कम्यूनिकेशन विषय पर सेमीनार होगा उसमें एक व्याख्यान उनका भी रहेगा।

administrator, bbp_keymaster

Related Articles