डिंडौरी। मानवाधिकार संगठन, नई दिल्ली ने अपने संविधान में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए कमल नारायण श्रीवास्तव को डिंडौरी जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पटेल तथा जबलपुर संभागीय अध्यक्ष डॉ. प्रमोद श्रीवास्तव की विशेष अनुशंसा पर की गई है। कमल नारायण श्रीवास्तव की इस नियुक्ति पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। परिजनों, मित्रों एवं शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य, निरंतर सफलता और समाज सेवा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां हासिल करने की शुभकामनाएं दी हैं।

