◆ कलेक्टर रत्नाकर झा ने ली उज्जवला योजना की समीक्षा बैठक:-
(रामसहाय मर्दन) डिण्डौरी। कलेक्टर रत्नाकर झा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उज्जवला योजना की समीक्षा बैठक ली। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अरूण कुमार विष्वकर्मा, जिला आपूर्ति अधिकारी आर.एम. सिंह सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। कलेक्टर झा ने जिले के सभी गैस एजेंसियों को गांव-गांव जाकर कैम्प लगाकर हितग्राहियों को उज्जवला योजना लाभांवित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एक सप्ताह के भीतर लक्ष्य पूरा करने को कहा है। कलेक्टर झा ने उज्जवला योजना के गैस चूल्हा वितरण में लापरवाही बतरने वाले गैस एजेंसी संचालक एवं संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध नोटिस जारी करने व उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।