साईडलुक, जबलपुर। संस्कारधानी स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित संस्कारधानी स्पोर्ट्स फेस्ट का पहला चरण रंगभूमि स्टेडियम, जबलपुर में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस खेल महोत्सव में एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, रस्साकशी और 30 से अधिक आयु वर्ग की महिलाओं के लिए 3 किलोमीटर की दौड़ जैसे प्रमुख खेलों का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में 8 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे खेलों के प्रति जागरूकता और फिटनेस को लेकर गहरी रुचि दिखाई दी। कार्यक्रम में एक हज़ार से अधिक लोगों की भागीदारी दर्ज की गई, जिसने इसे शहर के सबसे ऊर्जावान और सफल खेल आयोजनों में शामिल कर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सौरभ नटी शर्मा (अध्यक्ष, कांग्रेस नगर) और आलोक श्रीवास्तव (सीएस एंड सीसी / सेक्रेटरी ऑफिस, महाप्रबंधक – खेल, एचआर एवं प्रशासन, म.प्र. पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड रहे। दोनों ही गणमान्य अतिथियों ने इस पहल की सराहना की और प्रतिभागियों को खेल संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
अगला चरण दिसंबर में क्रिकेट टूर्नामेंट के रूप में आयोजित किया जाएगा। यह खेल महोत्सव अब “जबलपुर खेलेगा” की भावना के साथ फिटनेस, एकता और खेल भावना को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक अहम कदम है।

