IndiamandlaMP

एमपीः मंडला का जवान उग्रवादियों से हुई मुठभेड़ में शहीद, श्रद्धाजंलि देने पदमी चैक उमड़ पड़ा जन सैलाब

मंडला। सीमा पर मण्डला के ग्राम चरगाव लाल पोस्ट लावर मुडिया का जवान गिरजेश कुमार उद्दे त्रिपुरा-बांग्लादेश सीमा पर उग्रवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हो गया। शहीद जवान को श्रद्धाजंलि देने जन सैलाब मण्डला के पदमी चाौक उमड़ पड़ा। बीएसएफ के जवान के रुप में पदस्थ गिरजेश उत्तर त्रिपुरा के कंचनपुर में तैनात रहे। बीते दिन नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा के संदिग्ध उग्रवादियों ने सैनिकों पर अचानक हमला कर दिया। जिसमें गिरजेश को 4 गोलिया लगी थी।

Back to top button