जबलपुर| म.प्र. विद्युत नियामक आयोग भोपाल के निर्देश पर नियामक आयोग के सचिव डॉ. उमाकान्त पान्डा एवं अन्य अधिकारीयों ने एमपी ट्रांसको (एमपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी) के गोविन्दपुरा भोपाल स्थित क्षेत्रीय लोड डिस्पेच सेंटर, स्काडा कंट्रोल सेन्टर व 220 के.व्ही. सबस्टेशन का दौरा किया । इस दौरान नियामक आयोग की टीम ने लोड डिस्पैच सेंटर, स्काडा कंट्रोल सेन्टर की सम्पूर्ण कार्य प्रणाली को नियामक आयोग के मापदंडों के अनुसार जांचा और आवश्यक जानकारी प्राप्त की| टीम ने 220 के.व्ही. गोविन्दपुरा कन्ट्रोल रूम में लगे आर टी यू टेलीमीटरी, जी.आई. एस. उपकेन्द्र् ई-8 के रिमोट ऑपरेशन के बारे में भी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की|नियामक आयोग की टीम ने 220 के.व्ही. गोविंदपुरा के यार्ड में निर्माणाधीन मेट्रो फीडर बे एवं स्मार्ट सिटी फीडर बे के कार्य की प्रगति की जानकारी भी हासिल की। नियामक आयोग की टीम ने एमपी ट्रांसको द्वारा अपनाई जा रही कार्यप्रणाली और निर्धारित मापदंडों के अनुसार किए जा रहे कार्यों को लेकर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर एमपी ट्रांसको के वरिष्ठ अधिकारी श्री एन.पी.गुप्ता, श्री आर.के.खरे, श्री एस.के.दुबे एवं श्री आर.सी. शर्मा सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।