जबलपुर,डेस्क। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहु्गुणा ने आज संयुक्त भ्रमण कर एमएलबी स्कूल जबलपुर, पनागर, मझौली व सिहोरा के खितौला में त्रि-स्तरीय पंचायत व नगरीय निकायों के निर्वाचन के लिए बनाये गये स्ट्रांग रूम के साथ सामग्री वितरण जमा करने की तैयारियों को देखा और आवश्यक निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान कलेक्टर व एसपी ने चारों जगह बैठक कर निर्वाचन संबंधी चुनौतियों व तैयारियों के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि स्ट्रांग रूम सुरक्षित हो, साथ ही सामग्री वितरण व जमा करने की समुचित व्यवस्था हो, इसके लिए वॉटरप्रूफ टेंट भी हो,इसका प्लान समय पर कर लें। बैठक में कहा गया कि निर्वाचन हेल्प डेस्क अनिवार्य रूप से बनायें। इस दौरान सभी जगह के मतदान केन्द्रों के बारे मे जानकारी लेकर कहा कि सभी मतदान केन्द्रों में पेयजल, साफ सफाई व पुताई के साथ बिजली व पंखे की व्यवस्था हो, मतदान केन्द्र के बाहर भी हेलोजन या एलईडी लाईट की व्यवस्था हो, साथ ही एमरजेंसी लाईट की व्यवस्था की सुनिश्चत की जाये। सभी मतदान केन्द्रो में टॉयलेट व्यवस्था भी हो, सभी अधिकारी- कर्मचारियो के आईडी कार्ड हों, कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति चुनाव संबंधी कार्य क्षेत्र में प्रवेश न करे। मतदान केन्द्र, मतगणना, सारणीकरण, संवेदनशील व वर्ल्नेबल केन्द्रों की जानकारी भी ली गई और कहा गया कि राजस्व व पुलिस की टीम संवेदनशील व वर्ल्नेबल केन्द्रों में संयुक्त भ्रमण करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि झगड़ालू या बदमाश प्रवृत्ति के लोगों वांड ओव्हर करें, थाना हाजिरी लगवायें और बदमाशों की सूची उन्हें देवें। यदि क्रिमीनल रिकॉर्ड वाले व्यक्ति नामांकन भरा हो तो उस पर निगरानी रखें। आज काल सभी के पास मोबाईल है कहीं भी कोई आप्रत्याशित घटना होती है तो रिकॉर्ड कर जानकारी देवें। बैठक में विशेष रूप से कहा गया कि चुनाव सामग्री वितरण के प्लान चार्ट फ्लेक्स में प्रदर्शित करें। इस दौरान चुनाव प्रशिक्षण के साथ दूरस्थ मतदान केन्द्रों व क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान कलेक्टर, एसपी ने चुनाव संबंधी विषयों पर बारीकी से चर्चा कर कहा कि स्वतंत्र,निष्पक्ष व शांति पूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने के लिए विवेक,सक्रियता व तत्परता से कार्य करें