जबलपुर ,डेस्क । एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन खेल एवं सांस्कृतिक प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह आज 3 जून को सायं 6.30 बजे तरंग प्रेक्षागृह में आयोजित है। इस अवसर पर एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन व प्रशासन व केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव श्री राजीव गुप्ता मुख्य अतिथि होंगे। समापन समारोह में ग्रीष्मकालीन शिविर के उत्कृष्ट खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों को पुरस्कृत किया जाएगा। समारोह में ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण नृत्य शिविर के प्रतिभागी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। समारोह के मुख्य अतिथि कला प्रशिक्षण शिविर में शामिल नवोदित चित्रकारों की चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।