जबलपुर (प्रहलाद पीपरा)। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगर निगम जबलपुर के वार्डों के पिछड़ा वर्ग के लिये आरक्षण की कार्यवाही आज मानस भवन में फिर से की जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने इस आशय की सूचना जारी कर दी है। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार 25 मई को संपन्न हुई आरक्षण की प्रक्रिया के त्रुटिपूर्ण पाये जाने पर राज्य निर्वाचन आयोग ने निरस्त करने के निर्देश दिये है। राज्य निर्वाचन आयोग के इसी निर्देश के परिपालन में कल शनिवार 28 मई को नगर निगम जबलपुर के अवधारित वार्डों में से पिछड़ा वर्ग के लिये आरक्षण की कार्यवाही दोबारा की जायेगी। कलेक्टर द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए वार्डों के आरक्षण की जारी सूचना के मुताबिक नगर पालिका निगम के वार्डों में से अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही दोपहर 12 बजे से होगी।
कांग्रेस लीगल सेल ने दर्ज की थी आपत्ति
निकाय चुनाव की इस पूरी प्रक्रि या पर कांगे्रस विधि विभाग ने सवाल उठाए थे। वहीं 27 मई को युवक कांग्रेस लीग सेल अध्यक्ष अधिवक्ता विशाल यादव, एड.सत्येन्द्र ज्योतिषी ने आपत्ति दर्ज कराकर कलेक्टर को आरक्षण प्रक्रिया पुन: विधि संगत कराये जाने पत्र सांैपा था जिसपर देर शाम राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आरक्षण की कार्यवाही आज मानस भवन में फिर से कराये जाने सूचना जारी की गई।
प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. ने अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही संपन्न कराने अनुविभागीय अधिकारी रांझी ऋषभ जैन को प्राधिकृत अधिकारियों की नियुक्ति भी की है। नगर पालिका निगम जबलपुर में अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण की कार्यवाही संपादित कराने के लिए अनुविभागीय अधिकारी नियुक्त किया गया है।