जबलपुर: इंडिया इंटरनेशनल सांइस फेस्टिवल 2023 एम पी ट्राँसको को मिला बेस्ट टेक्नालाॅजिकल पैवेलियन का अवार्ड

जबलपुर: इंडिया इंटरनेशनल सांइस फेस्टिवल 2023 एम पी ट्राँसको को मिला बेस्ट टेक्नालाॅजिकल पैवेलियन का अवार्ड

जबलपुर। गत दिवस भोपाल में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल सांइस फेस्टिवल 2023 में एमपी ट्राँसको (मध्यप्रदेश पावर ट्राँसमिशन कंपनी) को इस फेस्टिवल में प्रदर्शित अन्य तकनीकी स्टाॅलो के मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ चुना गया। इसके लिए एम पी ट्राँसको को बेस्ट टेक्नालाॅजिकल पैवेलियन के अवार्ड से पुरस्कृत किया गया । इस उपलब्धि पर मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है| श्री तोमर ने बताया कि इस मेगा साइंस और टेक्नालाॅजी प्रदर्शिनी में मध्यप्रदेश शासन की मंशानुसार एम पी ट्राँसको द्वारा अपने सिस्टम में किए गये विभिन्न नवाचारों और अपनायी गई अत्याधुनिक तकनीकों को माडलो के माध्यम से प्रदर्शित किया गया था। नवाचार में अतिउच्च दाब ट्राँसमिशन लाईनों के मेंनटेनेंस के लिए ड्रोन के माध्यम से सर्वे का माॅडल, अतिउच्च दाब ट्राँसमिशन लाईनों के बेयर हैंड मेंनटेनेंस के लिए उपयोग की जाने वाली विशेष इंसुलेटेड पोशाक के अलावा अतिउच्चदाब सबस्टेशन का माॅडल विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। एम पी ट्राँसको के स्टाल को विद्यार्थियों ने भी दिलचस्पी से देखा-समझा और बारकियों की जानकारी भी उपस्थित अधिकारियों से ली। इसके अलावा अनेक विषय विशेषज्ञों ने स्टाल में रूचि दिखाई और एम पी ट्राँसको द्वारा नवाचार कर ट्राँसमिशन सिस्टम बेहतर रखने की सराहना भी की। एमपी ट्राँसको की ओर से अधीक्षण अभियंता श्री एस.के. दुबे, श्री आर.सी.शर्मा, श्री एन.पी. गुप्ता, श्री आर.के. खरे, कार्यपालन अभियंता श्री अतुल नाबर एवं अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों आदि ने इस फेस्टिवल में अपना सहयोग दिया।

administrator, bbp_keymaster

Related Articles