जबलपुर। जबलपुर मिडटाउन नेक्स्ट के इनर व्हील क्लब का 9वां स्थापना समारोह मंगलवार को सम्पन्न हुआ। इस महत्वपूर्ण दिन को क्लब के सदस्य नए साल की शुरुआत का प्रतीक के रूप में मनाते हैं। इस अवसर पर तात्कालिक पूर्व जिला अध्यक्ष आईपीडीसी और एसोसिएशन काउंसिल सदस्य मनीषा श्रीवास्तव की मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति थी। समारोह में जिला अध्यक्ष पीडीसी राज रूपरा, डॉ सीमा मेहरोत्रा, एड. शिखा शिवहरे, प्रियंका कौर, स्वाति अग्रवाल उपस्थित रहीं।