जबलपुर। जिले के पवित्र क्षेत्र ग्वारीघाट के सभी तटों पर महिला श्रद्धालुओं के साथ-साथ यहॉं आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए, निगम प्रशासन द्वारा अनेक सुविधाएॅं विकसित की जा रही हैं। गुरूवार को प्रभारी आयुक्त महेश कुमार कोरी के द्वारा निगम अधिकारियों के साथ ग्वारीघाट के सभी घाटों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाटों की साफ सफाई व्यवस्था के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। इस दौरान उन्हें बताया गया कि यहॉं कुल 12 घाट हैं जहॉं शहर और शहर के बाहर से हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण दर्शन करने आते हैं। इस दौरान महिला श्रद्धालुओं को वस्त्र बदलने के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था बढ़ाये जाने के संबंध में जानकारी दी गई। ग्वारीघाट के प्रत्येक घाट पर 3-3 चेंजिंग रूम तत्काल बनवाए जाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने घाटों पर जगह-जगह स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए लोहे के जालीनुमा विसर्जन पात्र भी रखवाये जाने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के मौके पर प्रभारी निगमायुक्त श्री कोरी ने अवैध रूप से रखे ठेले टपरों को भी सख्ती के साथ हटवाकर घाटों को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिये ताकि दर्शन करने आने जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। निरीक्षण के समय कार्यपालन यंत्री जीएस मरावी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, उपयंत्री पवन श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।