जबलपुर। तकनीकी अधिकारी/ कर्मचारी संघ के संरक्षक एडवोकेट पंडित राम दुबे, पंडित योगेंद्र दुबे मध्य प्रदेश नगर निगम नगर पालिका कर्मचारी संघ के प्रांतीय संगठन सचिव पंडित कपिल दुबे, जिला अध्यक्ष अनिल तिवारी, इकाई अध्यक्ष हरनारायण पटेल द्वारा माननीय महापौर एवं माननीय नेता प्रतिपक्ष, माननीय आयुक्त महोदय को दिए गए ज्ञापन में निम्न बिंदुओं पर सदन में चर्चा हुई:-
१. नियमित कर्मचारियों को 34% महंगाई भत्ते के स्थान पर 38% महंगाई भत्ता दिए जाने पर सदन की सहमति प्राप्त हुई।
२.पेंशनर्स कर्मियों को 28% महंगाई भत्ते के स्थान पर 33% महंगाई भत्ता दिया जाने पर सदन की सहमति प्राप्त हुई।
३.छठवां वेतनमान पाने वाले कर्मचारियों को 196% महंगाई भत्ते के स्थान पर 203% महंगाई भत्ता दिया जाने पर सदन की सहमति प्राप्त हुई।
४.जबलपुर नगर निगम में कार्यरत 485 विनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण के लिए चतुर्थ श्रेणी के 485 पदों का सृजन किए जाने हेतु पत्र शासन को प्रेषित किया गया है।
५.अध्यापक संवर्ग के 7 शिक्षकों को सातवां वेतनमान दिए जाने पर सदन की सहमति एवं आदेश पारित किए जाने पर धन्यवाद।
६.38 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को विनियमित किए जाने के लिए सदन की सहमति प्राप्त हुई।
७.संविदा सफाई शिक्षकों को 90% मानदेय का भुगतान किए जाने हेतु पत्र शासन की ओर प्रेषित है।
अतः माननीय महापौर महोदय, माननीय नेता प्रतिपक्ष महोदय, माननीय आयुक्त महोदय ने सातों बिंदुओं पर सदन में चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की है जिससे स्थापना व्यय सामान्य 65 एवं सफाई संरक्षको का स्थापना व्यय 75% से अधिक नहीं होगा।