जबलपुर। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव की तैयारियों के तहत जिले में पंच, सरपंच व जनपद अध्यक्ष के पद, जनपद पंचायतों और जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रों के आरक्षण की प्रक्रिया आज शुक्रवार से प्रारंभ होगी। ग्राम पंचायतों के वार्ड व सरपंच पद के आरक्षण के आशय की सूचना का प्रकाशन आज किया जायेगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अपर कलेक्टर नम: शिवाय अरजरिया के अनुसार ग्राम पंचायतों के वार्डों व सरपंच पद के साथ ही जनपद पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों और जनपद पंचायत अध्यक्ष पद की व जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रों के आरक्षण के आशय की प्रारंभिक सूचना का प्रकाशन भी किया जायेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अनुसूचित जाति, अनूसूचित जनजाति व महिलाओं के लिये आरक्षित वार्डों, निर्वाचन क्षेत्रों, सरपंच और जनपद पंचायत अध्यक्षों की संख्या के विवरण की सूचना का प्रकाशन 23 मई को होगा। ग्राम पंचायतों के वार्ड एवं सरपंच पद के आरक्षण की कार्यवाही एवं किये गये आरक्षण का प्रकाशन 25 मई को किया जायेगा। इसी प्रकार जनपद पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्र एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष के आरक्षण और जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र के आरक्षण की कार्यवाही व किये गये आरक्षण का प्रकाशन 25 मई को किया जायेगा।