जबलपुर। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के दूसरे चरण में दिव्यांगों के विकलांगता प्रमाण-पत्र बनाने स्वास्थ्य केंद्रों में लगाये जा रहे शिविरों की श्रृंखला में दूसरे दिन आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पनागर में शिविर आयोजित किया गया। विकासखंडचिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष सिंह ठाकुर के नेतृत्व में आयोजित किये गये इस शिविर में 55 दिव्यांगों का नेत्र रोग, अस्थि रोग एवं नाक कान गला रोग विशेषज्ञों द्वारा परीक्षण किया गया तथा 10 दिव्यांगजनों को विकलांग प्रमाण पत्र बनाये गये। इनमें तीन मानसिक दिव्यांग, तीन दृष्टि बाधित दिव्यांग, तीन अस्थि बाधित दिव्यांग तथा एक बहु विकलांगता से पीड़ित दिव्यांग शामिल हैं।