जबलपुर। ब्लॉक कांग्रेस रांझी-अधारताल के तत्वाधान में रांझी-अधारताल इलाके में बढ़ी हुई बिजली बिलों से आम जनता परेशानी को देखते हुए आमजन ने डीई कार्यालय पहुचकर डीई को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना है कि हर घर में बढ़े हुये बिल भेजे जा रहे हैं। वहीं आये दिन बिजली गुल हो जाने से आम जनता परेशान है। मेंटेनेंस के नाम पर एक में कई बार लाईट जाती है। बिजली सुधार में कर्मचारी कम होने का बहाना बनाकर दो-दो दिन तक घरों की लाईट बंद रहती है। वहीं एवरेज बिल के नाम पर लूट मची है।
कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजेश यादव ने मांग की है कि बढ़े हुये बिजली बिल को सुधार कर बिल कम किये जाए। गोकलपुर-रांझी में लगातार बिजली गुल हो रही है, जिसका निराकरण किया जाये जिससे आम जनता की परेशान कम हो सके। एवरेज रीडिंग के नाम पर 150 यूनिट का पैसा वसूला जा रहा है। गोकलपुर, आजाद नगर, उदय नगर में प्रतिदिन लाईट जाती है, फाल्ट सुधार किया जाये।
मीटर रीडिंग के बिल दिये जाए एवं स्पष्ट रीडिंग यूनिट सहित भेजे जाये। गोकलपुर में नये खम्बे लग गये हैं परंतु पुराने खम्बों को अलग नहीं किया गया है। सामुदायिक भवन के पास पोल शिफ्ट किये जाए। नये विद्युत पोल लगाये जाए, उदय नगर, आजाद नगर में । पोल के पास पेड़ों की छटिंग की जाए जिससे करंट लगने का डर न रहे। वसूली के नाम से लोगों के घरों से मीटर न काटे जाये। उपरोक्त सभी मांगे अगर पूरी नहीं की गई तो एमपीईबी के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा।
प्रदर्शन में राजेश योदव, मो.आजाद, मुकेश श्रीवास्तव, शिव यादव, राजेंद्र मिश्रा, रवींद्र कुशवाह, आलोक ब्रहमभट्ट, आशु आदि उपस्थित रहे।